IND vs SA Pitch Report: क्या फिर से गेंदबाजों की आएगी आंधी या बल्लेबाज करेंगे राज? जानिए भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 18, 2023, 11:35 AM IST

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report

St George's Park Pitch Report:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मंगलवार, 19 दिसंबर को गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क में खेला जाएगा. जानिए पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. जोहैनेसबर्ग के वॉनडरर्स स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए प्रोटियाज टीम अर्शदीप सिंह और आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के आगे 116 पर ढेर हो गई. भारत ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अपना वनडे डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जब टीम इंडिया जीती उस समय 200 गेंदें शेष थीं. ये वनडे क्रिकेट में बचे हुए गेंदों के लिहाज से साउथ अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार थी.

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अब गकेबेरहा (पूर्व नाम पोर्ट एलिजाबेथ) के सेंट जॉर्ज्स पार्क में खेला जाएगा. इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर डाली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर टी20 सीरीज का भी दूसरा मुकाबला खेला गया था. जहां डीएलएस मेथड के अनुसार साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया था. मेजबान टीम इस जीत से प्रेरणा लेकर जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए पिच कैसी रहने वाली है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे पिच रिपोर्ट

सेंट जॉर्ज्स पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. उन्हें बाउंस और नई गेंद से मुवमेंट मिलती है. बल्लेबाजों को शुरू में जांच परख कर अपने शॉट खेलने होंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले गए हालिया टी20 मुकाबले में दोनों भारतीय ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. एक बार सेट होने के बाद यहां रन बनाना आसान हो जाता है. क्योंकि छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को खूब मदद करती है. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल में आ सकते हैं. हालांकि यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा रहेगा. ऐसे में एक बार फिर अर्शदीप और आवेश पर नजरें होंगी.

ऐसा है इस मैदान का रिकॉर्ड

सेंट जॉर्ज्स पार्क में अब तक 42 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 20 बार जीती है. वहीं रन चेज करने वाली टीम 21 मुकाबलों में विजयी रही है. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 233 का रहता है. दूसरी पारी में यह संख्या घटकर 200 पहुंच जाती है. इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाक टीम ने 2002 में सलीम इलाही और अब्दुल रज्जाक के शतकों की मदद से 335 रन ठोके थे.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जीतेगी सीरीज या साउथ अफ्रीका करेगा पलटवार? दूसरा वनडे फ्री में यहां देखें लाइव

दूसरे वनडे के लिए भारत-साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: 

साउथ अफ्रीका: एडन मारक्रम (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, नांद्र बर्गर, टोनी डीजॉर्जी, रीजा हेंड्रीक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली पोंगवाना, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरजे शम्सी, रासी वान दर दुसें, काइल वेरेन, लिजाड विलियम्स.

भारत: केएल राहुल (कप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.