Ind Vs SA: भारत मैच और सीरीज तो जीता लेकिन ये 19वें ओवर का बैड लक खत्म क्यों नहीं हो रहा? 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 03, 2022, 07:40 AM IST

ind vs sa 19th over 

Ind Vs SA 19Th Over: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत तो गई है लेकिन फिर से 19वें ओवर को लेकर चिंता बढ़ गई है.

डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच (Ind Vs SA T20) दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में भारत में पहली बार मात दी है. हालांकि मैच और सीरीज जीत के बाद भी भारतीय टीम की चिंता कम नहीं हो रही है. एक बार फिर 19वें ओवर में टीम के गेंदबाज फ्लॉप साबित हो रहे हैं. वर्ल्ड कप 2022 से पहले कप्तान रोहित शर्मा को डेथ ओवर की गुत्थी सुलझानी होगी. 

अर्शदीप ने 19वें ओवर में खर्च किए 26 रन
गुवाहाटी टी20 में हाई स्कोरिगं मैच रहा लेकिन 19वें ओवर में लग रहा था कि कहीं मैच भारत के हाथों से फिसल न जाए. भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से 19वां ओवर काफी महंगा साबित हो रहा है. दूसरे टी20 में भी 19वें ओवर में 26 रन बने और यह ओवर अर्शदीप ने डाला था. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 37 रन बनाने थे जो नहीं बन सके और भारतीय टीम जैसे-तैसे ही सही जीत गई. 

यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घर में जीती टी20 सीरीज

India Vs SA 1ST T20 में भी 19वां ओवर महंगा रहा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की थी. सिर्फ 9 रन पर ही आधी टीम को वापस भेज दिया था. इसके बावजूद पारी का 19वां ओवर सबसे ज्यादा रन वाला रहा था. अर्शदीप ने इस ओवर में 17 रन खर्च किए थे. इससे पहले एशिया कप में भी 19वां ओवर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारत की हार का कारण रहा था. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: डेविड मिलर का शतक बेकार, भारत ने जीत के साथ सीरीज किया अपने नाम

वर्ल्ड कप से पहले डेथ ओवर की गुत्थी कैसे सुलझेगी? 
वर्ल्ड कप में भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. अब अगर भारतीय गेंदबाज 19वें ओवर में इसी तरह से रन लुटाते रहे तो कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन काफी बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उन्हें अपनी टीम के लिए डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए सटीक रणनीति बनानी होगी. भारतीय तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं. ये तीनों ही गेंदबाज डेथ ओवर में लगातार महंगे साबित हुए हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.