Champions Trophy 2025 में होगी Varun Chakravarthy की एंट्री? पूर्व दिग्गज ने BCCI को दे डाली चेतावनी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 11, 2024, 02:42 PM IST

वरुण चक्रवर्ती

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में पंजा खोलने वाले वरुण चक्रवर्ती को लेकर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है औ कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना जाना चाहिए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला बीती रात यानी 10 नवंबर को खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है. हालांकि इस मैच में स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपने नाम किए और टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उनके फैन हो गए हैं और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल करने की बात कर दी है और साथ ही बीसीसीआई को चेतावनी भी दे डाली है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

कार्तिक की बीसीसीआई को चेतावनी

पूर्व भारतीय दिनेश कार्तिक ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि  मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए. कार्तिक ने ये भी कहा कि अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं करती है, तो वो बहुत बड़ी गलती होगी. 

दिनेश कार्तिक ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अगर टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुनती है, तो ये एक बड़ी गलती होगी. वो एक शानदार गेंदबाज हैं और धीरे-धीरे उभर रहे हैं. इस समय उनका दमदार प्रदर्शन को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा. 

चक्रवर्ती ने खोला पंजा

आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी20 में पंजा खोल दिया. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में वरुण 5 विकेट हॉल लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दूसरे टी20 में उन्होंने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम और मार्को जानसन जैसे स्टार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. लेकिन उनका ये पंजा टीम को जीत नहीं दिला सका.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग की लगाई क्लास, विराट-रोहित से है कनेक्शन

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.