डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में होने वाला पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऑस्ट्रेलिया को घर में रौंदने के बाद जोश से भरी टीम इंडिया अब दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीकी शेरों का शिकार करने के लिए बेताब होगी. हालांकि सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को इस दौरे पर मुश्किल चुनौती से सामना होने वाला है. क्योंकि अपने घर में साउथ अफ्रीकी टीम सबसे खतरनाक टीमों में गिनी जाती है. टीम की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है, जो इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. अगर मौसम इजाजत देता है तो दूसरे टी20 में एक जोरदार घमासान देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस मुकाबले को घर बैठे लाइव कहां देख सकते हैं.
कब खेला जाएगा IND vs SA दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार, 12 दिसंबर को खेला जाएगा.
कब शुरू होगा IND vs SA दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से शुरू होगा.
किस मैदान पर होगा IND vs SA दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 गकेबेरहा (पूर्व नाम- पोर्ट एलिजाबेथ) के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं IND vs SA दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों का भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां होगी IND vs SA दूसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और वेबसाइट पर होगी.
यह भी पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 भी होगा रद्द? बारिश को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
टी20 सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका: एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नंद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.