भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है. अफ्रीका ने टॉस जीततकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ है. अफ्रीकी गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत का टॉप ऑर्डर तहस-नहस कर दिया. पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव से लेकर तिलक वर्मा तक टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया है.
100 रनों के अंदर भारत ने गंवाए 5 विकेट
अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 की शुरुआत काफी खराब हुई थी और टीम ने अपना पहला विकेट जीरो के स्कोर पर गंवा दिया था. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन को मार्को जानसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. उसके बाद दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि तिलक वर्मा और अक्षर पटेल के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन उसके बाद 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा आउट हो गए. हालांकि टीम ने 70 रनों के स्कोर पर अक्षर पटेल के रूप में अपना 5वां विकेट गंवा दिया.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 86 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि क्रीज पर हार्दिक पांड्या अपने पैर जमाए हुए है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया अफ्रीका को कितना टारगेट देती है. टीम ने 100 रनों के अंदर अब अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा से लेकर रिंकू सिंह-सूर्यकुमार यादव तक सभी फ्लॉप रहे हैं.
क्या सीरीज में बराबरी करेगी अफ्रीका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रहा है. इसका पहला मैच टीम इंडिया ने 61 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. वहीं दूसरे टी20 में अफ्रीका ने घातक गेंदबाजी की है और सीरीज बराबरी के लिए उम्मीदें जगा दी हैं. अब देखना ये है कि क्या अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाते हैं या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.