डीएनए हिंदी: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA T20) दूसरे टी20 में सबकी नजरें टीम इंडिया के प्लेइंग 11 पर रहेंगी. बल्लेबाजी में बदलाव की उम्मीद न के बराबर है जबकि तेज गेंदबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा को कोच राहुल द्रविड़ के साथ अच्छी-खासी माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है. टीम इंडिया सीरीज पर जीत की उम्मीद में उतरेगी और इसलिए विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना बहुत ज़रूरी है. देखना है कि मोहम्मद सिराज पर कप्तान भरोसा जताते हैं या नहीं.
Umesh Yadav or Siraj में से किसे मिलेगा मौका?
बुमराह चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं और शमी की जगह पर उमेश यादव को शामिल किया गया था जिन्हें पहले मैच में मौका नहीं मिला. अब देखना है कि दूसरे टी20 में सिराज और यादव में से किसे मौका मिलता है क्योंकि अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर का प्लेइंग 11 में खेलना तय माना जा रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में सिर्फ 9 रन पर मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. स्पिन विभाग की बात की जाए तो यह देखना होगा कि युजवेंद्र चहल की वापसी होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया जीत के लिए बेकरार लेकिन बुमराह-पंड्या के बिना क्या है चुनौतियां, समझें
Pant Vs Karthik को लेकर स्थिति तय नहीं
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि वह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को वर्ल्ड कप से पहले ज़्यादा से ज़्यादा मौके देना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दोनों ही खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के ज़्यादा मौके नहीं मिला था. आज के मैच में अगर दोनों को ही शामिल किया जाता है तो बैटिंग ऑर्डर में किसे कब भेजा जाएगा, इस पर नजर रहेगी. अब तक वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रमुख विकेटकीपर कौन होगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है. जहां तक बल्लेबाजी की बात है उसमें बदलाव की कोई गुंजाइश लग नहीं रही है.
यह भी पढ़ें: टीम में वापसी के लिए मोहम्मद शमी का 'सफर जारी', देखें वीडियो
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, बेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.