भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी रविवार 10 नवंबर को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले टी20 को 61 रनों से जीतकर 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना ली है. वहीं अब टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले को जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसे होगी.
आपको बता दें कि कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 से संजू सैमसन को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं करेंगे. क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में अगर संजू चोटिल होते हैं, तो ही वो टीम से बाहर हो सकते हैं. हालांकि भारतीय फैंस और कप्तान ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे. कप्तान बॉलिंग में बदलाव कर सकते हैं.
ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन तय हैं. उसके बाद कप्तान सूर्या खुद मैदान पर उतरेंगे. उसके बाद नंबर चार पर तिलक वर्मा मैदान पर आएंगे. पांचवें नंबर के लिए हार्दिक पांड्या मौजूद हैं. फिर फिनिशर रिंकू सिंह उतरेंगे. हालांकि कप्तान रिंकू की जगह रमनदीप को मौका दे सकते हैं.
ऐसा हो सकता है बॉलिंग अटैक
सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 में आवेश खान की जगह यश दयाल को मौका दे सकते हैं. हालांकि ऐसा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि आवेश ने पहेल मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं बिश्नोई, चक्रवर्ती, अर्शदीप और आवेश चार गेंदबाज खेलेंगे. जबकि हार्दिक पांड्या 5वें विकल्प है. वहीं अभिषेक भी गेंदबाजी कर लेते हैं.
दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान/यश दयाल.
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir के सपोर्ट में उतरा ये पूर्व दिग्गज, बोले- 'पद से हटाना बहुत जल्दबाजी होगी'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.