डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 3 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट काफी अहम है, क्योंकि टीम को सीरीज बचाने के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना ही होगा. इसके साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका नए साल 2024 का पहला मैच खेलेंगी और ऐसे में दोनों ही टीमे जीत के साथ साल की शुरुआत करना चाहेंगी. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका का मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच आप टीवी पर कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में नहीं थम रहा विवाद, अब अफरीदी ने अपने दमाद की कप्तानी पर उठाए सवाल
कब खेला जाएगा IND vs SA का दूसरा टेस्ट मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs SA का दूसरा टेस्ट मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखा जाएगा IND vs SA का दूसरा टेस्ट मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs SA का दूसरा टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यू ईश्वरन.
टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.