डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका फाइनल यानी तीसरा मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. इस सीरीज दोनोम टीमें 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में ये मैच किसी फाइनल से कम नहीं है. वहीं भारतीय टीम तीसरे वनडे को सीरीज जीतकर अपने नाम करना चाहेगी और अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने की कोशिश करेगी. जबकि साउथ अफ्रीका अपने घर में लाज बचाना चाहती है. आइए देखते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे को लाइव कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
यह भी पढ़ें- अनकैप्ड कुमार कुशाग्र को नीलामी में मिले 7.20 करोड़, फिर भी नाखुश हैं पिता
कब खेला जाएगा IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच गुरुवार, 21 दिसंबर को खेला जाएगा.
कब शुरू होगा IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा.
किस मैदान पर होगा IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरा वनडे का भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
कहां होगी IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरा वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और वेबसाइट पर होगी.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर.
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडन मारक्रम (कप्तान), ऑटनील बार्टमैन, नांद्र बर्गर, टोनी डीजॉर्जी, रीजा हेंड्रीक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली पोंगवाना, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरजे शम्सी, रासी वान दर दुसें, काइल वेरेन और लिजाड विलियम्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.