IND vs SA Highlights: तिलक-अभिषेक के तूफान में उड़ा अफ्रीका, टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 14, 2024, 12:47 AM IST

IND vs SA Highlights

IND vs SA Highlights: टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया है और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 से बराबरी कर ली है. इस मैच में तिलक वर्मा ने 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा तिलक और अभिषेक शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप भी ही हुई. अभिषेक 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 

अफ्रीका को मिला था 220 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने अफ्रीका को तीसरे टी20 में 220 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी. टीम के लिए मार्को जानसन ने 17 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए. 

वहीं टीम के लिए रियान रिकलटन 20, रीजा हेंड्रिक्स 21, एडन मार्करम 29, ट्रिस्टन स्टब्स 12, डेविड मिलर 18, गेराल्ड कोएत्जी 2 और सिमलेन 5 रन बना सके. बता दें कि टीम को तीसरे वनडे में 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए हैं और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल 1-1 विकेट लिया है. वहीं अफ्रीका की ओर से सिमलेन और महाराज ने 2-2 विकेट लिए हैं. जबकि मार्को जानसन ने 1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 50 रनों की पारी खेली. तिलक 191 और अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक-रेट से बैटिंग की है. वहीं संजू सैमसन 0, सूर्यकुमार यादव 1, हार्दिक पांड्या 18, रिंकू सिंह 8, रमनदीप सिंह 15 और अक्षर पटेल नाबाद 1 रन बना सके. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.