IND vs SA Live Streaming: इंदौर में क्लीन स्वीप के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानें मैच कब-कहां देख सकते हैं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 04, 2022, 09:58 AM IST

IND VS SA 3rd t20 Live streaming 

Ind Vs SA Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला जाना है. लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल जानें.

डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA T20) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है.टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और अब क्लीन स्वीप के इरादे उतरने के लिए बेकरार है. तीसरे टी20 में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है जबकि उम्मीद है कि बेंच पर बारी का इंतजार कर रहे कुछ खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट से जुड़ी सारी डिटेल जानें यहां.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मुकाबला कब है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच मंगलवार (4 अक्टूबर) को खेला जाएगा.

Ind Vs SA 3RD T20 कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Video: 10 Point में जानें Suryakumar Yadav का पूरा सफर, कैसे बने टीम इंडिया के सुपरहिट खिलाड़ी

India Vs South Africa 3rd T20 कितने बजे से शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 6:30 बजे होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं? 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर हिंदी और अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच फ्री में देख सकते हैं.

Ind Vs SA मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: जिसका डर था वही हुआ, बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.