डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 कल यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. जबकि दूसरा टी20 अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था. वहीं अब टीम इंडिया सीरीज बचाने के लिए तीसरा टी20 जीतने की कोशिश करने वाली है. ये मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का गेम, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया
कब खेला जाएगा IND vs SA मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर बुधवार को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs SA के बीत मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच अफ्रीका के जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे IND vs SA मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs SA मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.