IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: सेंचुरियन में गेंदबाज करेंगे कमाल या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला? जानें कैसा होगा पिच का हाल

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 12, 2024, 08:12 PM IST

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. यहां जानिए पिच से गेंदबाज या बल्लेबाज किसे साथ मिलने वाला है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीत चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर कर ली है. पिछले मैच में अफ्रीका ने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी. लेकिन दोनों टीमों के लिए तीसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस मैच को जीतने से सीरीज जीतने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है. सेंचुरियन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है. 

सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट

संचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर स्पीड के साथ-साथ बाउंस भी देखने को मिलता है. इस पिच पर तेज गेंदबाज कमाल कर सकते हैं. हालांकि ये पिच पूरी तरह गेंदबाजों के लिए अनुकूल है. ऐसे में यहां पर टॉस अहम भुमिका निभाता है. टीमें टॉस जीततकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है और सामने वाली टीम को कम से कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करती है. क्योंकि अगर इस पिच पर रन बन जाते हैं, तो टारगेट चेज करना आसान नहीं होता है.

कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज को टीवी पर आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी. हालांकि फैंस मैच का लुत्फ फ्री में उठा सकते हैं. 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा,  हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार विशक, आवेश खान और यश दयाल.

यह भी पढ़ें- गंभीर चोट लगने से बाल-बाल बचे राशिद खान, सिर के ऊपर विकेट कीपर ने लगाई छंलाग, VIDEO

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.