भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार 15 नवंबर को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 135 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया ने अफ्रीको को 284 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 148 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच के साथ भारत ने 3-1 सीरीज अपने नाम कर ली है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने ही तूफानी शतकीय पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया.
अफ्रीका को मिला था 284 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका को पहाड़ जैसा काफी ऊचा टारगेट मिला था. हालांकि टीम ने शुरुआत में ही घुटने टेक दिए और सिर्फ 10 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी 43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेविड मिलर ने 36 और मार्को जानसन ने 29 रन बनाए. हालांकि टीम ने अपने घर पर 1-3 से सीरीज गंवा दी है.
टीम के लिए रियान रेकलटन 1, रीजा हेंड्रिक्स 0, एडन मार्करम 8, हेनरिक क्लासेन 0, गेराल्ड कोएत्जी 12, सिमलेन 2 , केशव महाराज 6, सिमपाला 3 रन बना सकें. अफ्रीकी टीम की ओर ेस खराब गेंदबाजी और फिर खराब बल्लेबाजों देखने को मिली है, जिसकी कीमत टीम ने सीरीज हार से चुकाई है.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या 1, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 1 विकेट चटकाया है. अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो सिर्फ टीम के लिए सिर्फ लूथो सिपाम्ला ने 1 विकेट लिया. बाकी अन्य गेंदबाज खाता नहीं खोल पाए.
ऐसी रही पहली पारी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने काफी ताबड़तोड़ शुरुआत की. हालांकि अभिषेक 18 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. उसके बाद अफ्रीकी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके. संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना दिए.
यह भी पढ़ें- IND Vs SA 4TH T20: तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ शतक जड़ धुआं-धुआं किए कई गदर रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.