IND vs SA: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास लेगा ये अफ्रीकी दिग्गज, खुद किया ऐलान

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Dec 22, 2023, 05:25 PM IST

ind vs sa dean elgar announce retirement in international cricket after test series against india
 

IND vs SA: भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के ये दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्साल लेने वाला है.

डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. इस टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी कमर कस रही है. वहीं इस सीरीज से कुछ दिन पहले ही एक अफ्रीकन दिग्गज बल्लेबाज ने अपने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद  इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेगा. आइए जानते हैं कि वो अफ्रीकन बल्लेबाज कौन है, जो टेस्ट सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेना वाला है. 

यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज से पहले भारत वापस लौटे विराट कोहली, जानें क्या है पूरा मामला

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. इसकी जानकारी साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी थी. 36 वर्षाीय डीन एल्गर ने 17 मैचों में टेस्ट की कप्तानी भी की थी और साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं. वहीं डीन एल्गर ने भी अपने संन्यास को लेकर बात की है. भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों सीरीज के बाद पूरी तरह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. 

डीन एल्गर ने कही ये बात

डीन एल्गर ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा, "दुनिया में सभी चीजों का अंत होता है. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. ये वो खेल है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है. दुनिया ही मेरा पसंदीदा स्टेडियम है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और अपने करियर का पहला रन बनाया था. वहीं भारत के खिलाफ मेरा आखिरी रन होगा. मेरे लिए क्रिकेट खेलना हमेशा से एक सपना रहा है. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना ये सबसे सौभाग्य की बात है."

ऐसा रहा उनका करियर

डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 84 टेस्ट मैचों में 5146 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 37.28 का औसत और 47. 38 की स्ट्राइक रेट रहा है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 शतक बनाए हैं और 23 अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रनों का है. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 8 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 17.33 की औसत से सिर्फ 104 रन बनाए हैं. हालांकि, भारत के खिलाफ दो टेस्ट उनके करियर के आखिरी मुकाबले हुए है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.