South africa के खिलाफ सीरीज से पहले फाफ डु प्लेसिस का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर दिया अपडेट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 06, 2023, 05:23 PM IST

ind vs sa faf du plessis said on his international cricket return icc t20 world cup 2024
 

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अपडेट दिया है.

डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड अफ्रीका भी पहुंच गया है. बीसीसीआई ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को ही आराम दे दिया है. ऐसे में अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इस बीच अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी वापसी को लेकर क्या कहा है. 

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल और गौतम गंभीर इस मैदान पर होंगे आमने-सामने, जानें पिच का हाल

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उसके बाद भी वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. इस समय वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालते हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं. अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अपनी वापसी को लेकर संकेत दिए हैं और एक बड़ा अपडेट दिया है. 

ये बोले फाफ डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे यकीन है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं. हम इसपर पिछले कई सालों से बात कर रहे हैं. मैं अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संतुलन बनाकर चल रहा हूं. मैंने टीम के नए कोच के साथ इसको लेकर वापसी की बात भी की है. मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं. मैं अपनी फिटनेस पर काम इसलिए कर रहा हूं, ताकि में अच्छा क्रिकेट खेल सकूं." 

उन्होंने आगे कहा, "जब आपकी उम्र बढ़ जाती है, जो आपको अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ज्यादा उम्र होने की वजह से हैमस्ट्रिंग और बॉडी के दूसरे अंग उतनी अच्छा काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में फिट रहने के लिए शारीरिक संतुलन बनाए रखने की बहुत जरूरत रहती है." बता दें कि डु प्लेसिस ने सिर्फ टेस्ट से संन्यास लिया है. जबकि उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में टी20 क्रिकेट खेला था. हालांकि उसके बाद से उन्होंने सिर्फ विदेशी और घरेलु लीग खेली है और वहां शानदार प्रदर्शन भी किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.