डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. भारत और अफ्रीका के बीच ये काफी रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें एक शानदार फॉर्म में है. टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीतकर आ रही है और साथ ही टीम ने लगातार 7 जीत भी दर्ज कर ली है. वहीं साउथ अफ्रीका भी अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. टीम को अब तक 7 मैचों में सिर्फ एक हार मिली है. आइए जानते हैं कि भारत और अफ्रीका के बीच ये मैच कब और कहां देख सकते हैं और इसकी फ्री लाइफ स्ट्रीमिंग होने वाली है.
यह भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप के बीच ये खिलाड़ी बना पिता, भारतीय गेंदबाज ने इस तरह दी खुशखबरी
कितने बजे खेला जाएगा IND vs SA मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा IND vs SA मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे IND vs SA का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और साउथ अफ्रीका को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs SA मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन और लिज़ाद विलियम्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.