IND vs SA: बवुमा को जिस गेंदबाज पर था घमंड, उसी को भारतीय बल्लेबाजों ने लिया आड़े हाथ और उसके नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 05, 2023, 08:12 PM IST

Marco Jansen Temba Bavuma

India vs South Africa: वर्ल्डकप 2023 में साउथ अफ्रीकी कप्तान के प्रमुख हथियार को भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धोया.

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम गदर काटी हुई है. उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में धमाल मचाया हुआ है. बैटिंग के समय टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है और बॉलिंग करते हुए सामने वाली टीमों के नेस्तनाबूद कर दे रही है. हालांकि जब भारत से उनका ईडन गार्डंस में रविवार को सामना हुआ, तब टीम इंडिया के रणबांकुरों ने साउथ अफ्रीकी टीम के मेन गेंदबाज सारी हेकड़ी निकाल दी. उस गेंदबाज को भारतीय बल्लेबाजों ने इतना धोया कि उसके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

इस गेंदबाज को भारतीय शेरों ने धोया

जिस गेंदबाज को साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा किसी भी परिस्थिति में गेंद थमा दे रहे थे उसे टीम इंडिया ने धोकर रख दिया. वह गेंदबाज कोई और नहीं मार्को यानसन हैं. यानसन इस वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज है. उन्होंने अब तक 17 विकेट चटका दिए हैं. यानसन अपनी टीम को मैच के हर फेज - पावरप्ले, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवरों में सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं. हालांकि भारत के खिलाफ वह काफी महंगे साबित हुए.

यानसन के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

मार्को यानसन ने अपने 9.4 ओवरों में 94 रन लुटाए. यह किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का वर्ल्डकप में सबसे महंगा स्पेल है. इससे पहले वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड यानसन के ही नाम था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 92 रन दिए थे. हालांकि वह पिच कुछ और थी. दिल्ली में हुए उस मैच में रनों की बरसात हुई थी. यानसन इस वर्ल्डकप में दो बार महंगे साबित हुए हैं. एक तरह से देखा जाए, तो वह साउथ अफ्रीका के लिए दो धारी तलवार साबित हो रहे हैं. यानसन विकेट तो चटका रहे हैं, लेकिन रन भी खूब लुटा रहे हैं. 

मैच में क्या हुआ?

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. विराट कोहली ने रिकॉर्ड 49वां वनडे शतक ठोका. वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 77 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी. अंत के ओवरों में रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 29 रन ठोके. जिसकी मदद से भारत 326 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 18 ओवर में 65 रन बनाए हैं और 6 विकेट गंवा दिए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Marco Jansen cricket world cup 2023 वर्ल्डकप 2023 IND VS SA