Ind Vs SA: तीसरे टी20 में सबसे बड़ा सवाल कौन करेगा ओपनिंग और गेंदबाजों के लिए क्या स्ट्रैटिजी? 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2022, 03:12 PM IST

ind vs sa t20 match preview

Ind Vs SA Match Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में इंदौर में शुरू होने वाला है. ओपनिंग को लेकर कई सवाल हैं.

डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (Ind Vs SA T20) तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. इस मैच में प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है क्योंकि टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है. अब कप्तान रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप 2022 से पहले बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका है. आज के मैच में यह भी देखना होगा कि ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ किसे मौका मिलता है. साथ ही गेंदबाजी में भी कुछ बड़े बदलाव दिख सकते हैं. 

Ind Vs SA ओपनिंग के लिए कौन उतरेगा? 
केएल राहुल और विराट कोहली दोनों को ही इस टी20 मैच में आराम दिया गया है. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए कौन उतरता है. उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से प्रयोग के तौर पर ऋषभ पंत को उतारा जा सकता है. कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद पंत और दिनेश कार्तिक को मौके देने की बात कही थी लेकिन अब तक दोनों में से किसी को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं मिला है. उम्मीद है कि कार्तिक को भी ऊपर भेजा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SA: भारत मैच और सीरीज तो जीता लेकिन ये 19वें ओवर का बैड लक खत्म क्यों नहीं हो रहा?

गेंदबाजी आक्रमण में होगा बदलाव? 
इस सीरीज के लिए चुने गए मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को दोनों ही मैच में मौका नहीं मिला है. दूसरी तरफ स्पिन विभाग की बात करें तो युजवेंद्र चहल भी दोनों मैच में नहीं खेले हैं. आज के मैच में गेंदबाजी में बदलाव तय है. अर्शदीप या हर्षल पटेल में से किसी एक को बिठाया जा सकता है. अश्विन के साथ चहल को स्पिन के लिए उतारा जा सकता है या एक संभावना है कि बतौर ऑलराउंडर भी अश्विन को मौका मिले और इस मैच में उन्हें बैटिंग के लिए थोड़ा ऊपर भेज सकते हैं. अक्षर पटेल ने अब तक मिले मौकों का भरपूर फायदा उठाया है और वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपनी दावेदारी खासी मजबूत कर ली है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SA: इंदौर में तीसरा टी-20 आज, पिच और मौसम कहीं गेम न कर दें खराब?  

डेथ ओवर को लेकर बनानी होगी रणनीति
इस सीरीज में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर दोनों ने ही गेंदबाजी से प्रभावित किया है लेकिन आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए हैं. पिछले मैच में 19वें ओवर में अर्शदीप ने 26 रन लुटाए थे और चाहर भी डेथ ओवर में खुद को किफायती साबित नहीं कर पाए हैं. कप्तान की असली टेंशन इस वक्त 19वां और 20वां ओवर ही है और इसका तोड़ निकालने के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह शायद आखिरी मौका है.  

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

IND VS SA ind vs sa t20 rohit sharma latest cricket news cricket news cricket