Ind Vs SA ODI: पहले वनडे में रजत पाटीदार को मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 06, 2022, 07:53 AM IST

ind vs sa 1st odi 

Ind Vs SA Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे लखनऊ में है. इस मैच में प्लेइंग 11 तय करने में कोच और कप्तान को खासी मेहनत करनी पड़ेगी.

डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA Series) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में से पहला वनडे आज लखनऊ में है. इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है और एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम में से प्लेइंग 11 चुनना आसान नहीं रहने वाला है. खास तौर पर मिडिल ऑर्डर को लेकर परेशानी रह सकती है क्योंकि कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिनका नैचुरल स्पॉट ओपनिंग का है.  

Rajat Patidar को मिलेगा मौका? 
रजत पाटीदार को पहले मैच में डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं इसे लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है. पाटीदार ने इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और आईपीएल में भी वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है. रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से मध्य प्रदेश की टीम को ट्रॉफी दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई है. हाल ही में इंडिया ए से खेलते हुए उन्होंने़ न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में दो शतक जड़े थे. राहुल त्रिपाठी को भी सीरीज के लिए मौका मिला है और उन्हें भी डेब्यू का इंतजार है. 

यह भी पढ़ें: कागज पर भारी है दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा, इस साल कर चुकी है भारत का क्लीन स्वीप

मिडिल ऑर्डर को लेकर टेंशन
टीम में ईशान किशन, संजू सैमसन, शिखर धवन और शुभमन गिल हैं. अब देखना है कि ओपनिंग के लिए किसको मौका मिलता है और मिडिल ऑर्डर में किसे भेजा जा सकता है. मुख्य समस्या मिडिल ऑर्डर को ही लेकर है. हालांकि संजू और ईशान दोनों को ओपनिंग और मिडल ऑर्डर दोनो ही जगहों पर खेलने का अनुभव है. वेंकटेश अय्यर का खेलना भी तय माना जा रहा है. अय्यर पिछले कुछ वक्त से अपनी स्वाभाविक लय में नजर नहीं आ रहे हैं.

गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनरों में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है और तेज गेंदबाजी की कमान सिराज और दीपक चाहर के पास रहेगी. रवि बिश्नोई और  शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजी करेंगे.

यह भी पढ़ें: इस भारतीय गेंदबाज को ICC ने किया Player Of The Month के लिए नॉमिनेट

संभावित प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, दीपक चाहर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.