IND vs SA ODI Ticket Booking: कहां और कैसे बुक करें टिकट और कितना है दाम, जानें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 07, 2022, 08:42 PM IST

ind vs sa odi tickets

IND vs SA Ticket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को होने वाला है दूसरा वनडे मुकाबला, जानें कहां और कैसे खरीद सकते हैं आप टिकट.

डीएन हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाला 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाना है. टीम इंडिया के पहला वनडे हारने के बाद से फैंस टीम से शानदार वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं और स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं. मैच के लिए टिकट (IND vs SA Ticket) की बिक्री शुरू हो चुकी है और डिमांड भी काफी ज्यादा दिखाई दे रही है. अगर आप भी मैच देखने के लिए टिकट के जुगाड़ में हैं तो कुछ जरूरी बातें जरूर जान लें. टिकट की बिक्री कहां हो रही है, ऑनलाइन आप टिकट कहां खरीद सकते हैं, टिकट का दाम कितना है, आइए जानते हैं ये सब...

Ind vs SA Ticket बुकिंग से जुड़ी जानकारी

- दूसरे वनडे मैच के लिए फैंस Paytm और BookMyShow  से टिकट बुक करा सकते हैं.

- टिकट का दाम 1000 रुपए से लेकर 22000 रुपए तक है.

भारत के खिलाफ है रांची का मैदान, जानें टॉस जीतकर क्या कर सकते हैं शिखर धवन

कैसे बुक करें टिकट

- पेटीएम ऐप पर जाएं और यहां टिकट बुकिंग वाले सेक्शन में आपको Ind vs SA Odi tickets नजर आएगा.

- इसपर क्लिकर करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा. जिसमें पहले मैच की टाइमिंग, वेन्यू जैसी तमाम जानकारियां दी होंगी.

- अंत में आपको प्राइस दिखेगा, जहां लिखा होगा 1000 onwards, buy now. 

- Buy Now पर क्लिक करते ही आपको फिल्टर सेक्शन बाई प्राइस का ऑप्शन मिलेगा.

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: दूसरे वनडे में किसका साथ देगी पिच, जान लीजिए हर एक बात...

- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही अलग-अलग स्टैंड्स के हिसाब से टिकट के प्राइस आ जाएंगे.

- इसके बाद आप अपने बजट के हिसाब से अपनी पसंदीदा सीट बुक कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND VS SA ind vs sa odi india vs south africa 2022