डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वं मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच घमासान मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दोनों ही एक खतरनाक फॉर्म में है. अब देखना यह है कि भारत लगातार अपनी 8वीं जीत दर्ज करता है या अफ्रीका अपनी 7वीं जीत दर्ज करती है, लेकिन दोनों के लिए ये आसान नहीं होगा और ये एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है. आइए जानते हैं कि इस मैच में कोलकाता की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: ईडेन गार्डेंस में होगा इस वर्ल्डकप का सबसे बड़ा घमासान, जब भारत को टक्कर देने उतरेगी साउथ अफ्रीका
कोलकाता की पिच रिपोर्ट
कोलकाता की इडेन गार्डेंस की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है. यहां चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिलती है. हालांकि इस पिच पर काफी उछाल है ,जिससे बल्लेबाजों को खेलने के लिए काफी मदद मिलती है. शुरुआत में तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं, लेकिन अगर बल्लेबाज रुक कर खेलते हैं, तो यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है. इस मैदान की पिच की आउटफील्ड भी काफी तेज है. हालांकि मीडिल ऑर्डर में स्पिनर्स रनों की गति धीमी कर सकते हैं.
कैसे हैं कोलकाता के वनडे आंकड़े
इडेन गार्डेंस में अब तक कुल 37 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि 15 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. यहां का पहली पारी का औसतन स्कोर 240 रनों का है, जबकि दूसरी पारी का औसतन स्कोर 201 रनों का है. कोलकाता में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 404 रन का बनाया हुआ है.
कैसा होगा कोलकाता के मौसम का मिजाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले के दौरान कोलकाता में बारिश होने की संभावनी नहीं है. हालाकि फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. दोनों टीमो के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होगा. भारत औऱ अफ्रीका दोनों ही टीमें इस मैच के लिए बिल्कुल तैयार है. हालांकि इस वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिख रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.