डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA Series) के बीच 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज है. टीम इंडिया ने 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 सीरीज पर कब्जा किया है. अब रोहित शर्मा एंड टीम का अगला लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर साल के शुरुआत में मिली हार का बदला लेना है. दोनों टीमें कब और कहां मुकाबला खेलेंगी और उन मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं जैसी सारी डिटेल यहां जानें.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी20: 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम (7 बजे से)
दूसरा टी20: 2 अक्टूबर, गुवाहाटी (7 बजे से)
तीसरा टी20: 4 अक्टूबर, इंदौर (7 बजे से)
यह भी पढ़ें: कभी दिनेश कार्तिक को किस करते तो कभी ट्रॉफी थमाते दिखे रोहित शर्मा, वीडियो में देखें दोस्ती
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ (1:30 बजे से)
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची (1:30 बजे से)
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली (1:30 बजे से)
India Vs South Africa Live Streaming
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं. साथ ही डीडी स्पोर्ट्स (टी20) पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं और एआईआर पर हिंदी और अंग्रेजी में कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं. साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के सभी मैचों को ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्या और कोहली ने हैदराबाद में बोला हल्ला, कंगारुओं को हराकर सीरीज भी की अपने नाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.