डीएनए हिंदी: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतने में भी कामयाब रही है. इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जोरदार जश्न मना और डांस करने में सबसे आगे कप्तान शिखर धवन थे. धवन ने बोलो तारारा गाने पर झूमकर डांस किया और उनका वीडियो खुद कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. धवन के साथ बाकी टीम मेंबर भी जमकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं.
कोच वीवीएस लक्ष्मण ने किया मजेदार वीडियो ट्वीट
इस वीडियो को शेयर करते हुए कोच लक्ष्मण ने लिखा, 'शिखर धवन टीम की अगुवाई में टीम फील्ड पर और बाहर दोनों जगहों पर. लड़कों के बीच गजब का भाईचारा है. बोलो तारा रा रा देखकर मजा आ गया.'
वीडियो में दिख रहा है कि धवन जमकर मस्ती कर रहे हैं और बोलो तारारा पर झूमकर नाच रहे हैं और बाकी खिलाड़ियों को हुक स्टेप भी सिखा रहे हैं. उनके साथ ईशान किशन और कुलदीप यादव समेत बाकी खिलाड़ी जमकर नाचते-गाते दिख रहे हैं. टीम इंडिया ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की और दोनों मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस खिलाड़ी ने बताया डरपोक, 'ICC टूर्नामेंट नहीं जीतते...'
सीनियर्स की गैर-मौजूदगी में धवन और युवा टीम ने दर्ज की जीत
रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली थी और उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहला वनडे हारने के बाद टीम ने रांची और दिल्ली में जीत दर्ज कर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. साउथ अफ्रीका को यह हार बहुत चुभने वाली है क्योंकि टीम को अगले साल वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है.
यह भी पढे़ं: पहले आप...पहले आप का ऐसा चक्कर क्रिकेट में देखा नहीं होगा, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.