डीएनए हिंदी: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA Series) के बीच होने वाली सीरीज में हार्दिक पंड्या के चौके-छक्कों का लुत्फ दर्शक नहीं ले पाएंगे. इस सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर को रिहैब के लिए भेजा जा रहा है. भुवनेश्वर कुमार भी नहीं खेलेंगे जबकि दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से नहीं खेलेंगे.पंड्या की जगह पर शहबाज अहमद और दीपक हुड्डा की जगह पर श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है. वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. साथ ही कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा रहा है ताकि सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले वह पूरी तरह से फ्रेश हो सकें.
वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से अहम है सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है. टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैच भी खेलने हैं. इसमें वर्ल्ड कप में खेलने वाले लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी होंगे. अर्शदीप सिंह भी सीरीज में वापसी कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को रखा गया है. अब शमी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. शमी का चयन ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के लिए भी हुआ था लेकिन कोविड होने की वजह से उनकी जगह पर उमेश यादव को लिया गया. ़
यह भी पढ़ें: पंत बनाम कार्तिक पर रोहित शर्मा ने दे दिया फैसला, जानें किसको मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?
हार्दिक पंड्या पर है टीम की बड़ी जिम्मेदारी
साल 2022 हार्दिक के लिए सफलताओं से भरा रहा है और एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले थे. बॉलिंग में भी वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का भी अनुभव है. टीम इंडिया को इस स्टार ऑलराउंडर से काफी उम्मीदें हैं.
भुवनेश्वर कुमार को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया गया है. बुमराह और हर्षल पटेल के साथ अर्शदीप का विकल्प होने की वजह से अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 में किसे और कब मौका मिलता है.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की 'अक्षर विराट जीत' पर दिल्ली पुलिस की बधाई देख खुश हो जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.