डीएनए हिंदी: इस घरेलू सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. केएल राहुल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. इतने बड़े दल में से प्लेइंग-XI चुनना कप्तान राहुल और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिर दर्द साबित हो सकता है. टीम इंडिया की नजर लगातार 13 टी-20 मुकाबले जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है. साथ ही, यह नई और युवा टीम है तो विनिंग कॉम्बिनेशन चुनना भी मुश्किल होगा.
KL Rahul के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में अधिकतर ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने में सक्षम हैं. कप्तान केएल राहुल टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. ऋतुराज गायकवाड़ या ईशान किशन में से कोई एक उनका साथ निभा सकता है. IPL-15 में ईशान किशन और गायकवाड़ दोनों का ही प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था पर राइट हैंड-लेफ्ट हैंड के कॉम्बिनेशन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट राहुल के साथ ईशान किशन से ओपनिंग करवा सकती है.
यह भी पढे़ं: Suresh Raina के वर्कआउट का वीडियो वायरल, भीम की तरह गदा उठाकर दिखाई ताकत
मिडिल ऑर्डर लग रहा है जोरदार
ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या के रहते टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है. उप-कप्तान ऋषभ पंत चौथे नंबर, दिनेश कार्तिक पांचवें और हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पंड्या और कार्तिक IPL-15 में शानदार फॉर्म दिखा चुके हैं. ऋषभ पंत को भी IPL में कई पारियों में अच्छे स्टार्ट तो मिले पर वो उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। ऐसे में इस सीरीज में उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका है. हालांकि, टीम की परिस्थितियों के हिसाब से कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
गेंदबाजी में कुलचा की वापसी?
पेस अटैक की अगुआई करने के लिए भुवनेश्वर कुमार के रूप में टीम के पास एक अनुभवी गेंदबाज मौजूद है और उनका खेलना तय है. स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की वापसी हो रही है. कुलचा एक बार फिर बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं. चहल पर्पल कैप विनर हैं जबकि कुलदीप ने भी शानदार खेल दिखाया है.स्पिन में रवि बिश्नोई विकल्प हैं तो तेज गेंदबाजी में भुवी का साथ हर्षल पटेल देंगे. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है लेकिन देखना होगा कि उन्हें डेब्यू कैप मिलता है या नहीं.
Virat की जगह श्रेयस का खेलना तय
टीम के लिए तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का आना तय है. विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है.उनकी गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर ही सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. IPL 2022 में कोलकाता की कप्तानी करने वाले अय्यर ने 14 मैचों में 134.56 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए थे. नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए अय्यर को खुद को साबित करने के लिए ये बड़ा मौका है और वो इसे खोना नहीं चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: बड़े भाई क्रुणाल पंड्या का हार्दिक के लिए खास मैसेज, 'मेरे भाई, तुमने इतिहास रचा है...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.