डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल से शुरू हो रही 5 मैच की टी-20 सीरीज से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है.
कुलदीप यादव को चोटिल होना खलेगा
कुलदीप यादव लंबे समय से टीम से बाहर थे और वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे. आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला और सीरीज में उनकी वापसी हुई थी. हालांकि, सीरीज से ठीक पहले चोटिल होने की वजह से अब उन्हें कमबैक के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.
सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल और कुलदीप यादव इंजर्ड हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर जैसे सितारों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: 14 साल के बच्चे ने छुड़ाए अफ्रीकी बल्लेबाजों के पसीने, मिलर से भी हुआ सामना
PL 2022 में शानदार फॉर्म में थे राहुल
इस आईपीएळ सीजन में केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी और टीम ने टॉप 4 में जगह बनाई थी. आईपीएल में खुल राहुल का बल्ला भी जमकर चला और उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए थे.
कप्तानी से ठीक पहले नेट्स पर अभ्यास करते हुए उनकी दाहिनी कलाई पर चोट लग गई है जिस वजह से वह सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में राहुल सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे. टीम इंडिया को उनकी कमी मैदान और ड्रेसिंग रूम में जरूर खलेगी.
यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh ने प्रैक्टिस सेशन में डाली सटीक यॉर्कर, उमरान मलिक के लिए बढ़ेगा इंतजार?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.