डीएनए हिंदी: बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) और केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने 8 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को मात दी. पहले बल्लेबाज करते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए. 107 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा.
सूर्या चढ़े और बाबर गिरे, देखें लेटेस्ट ICC T20 Ranking में कौन किस स्थान पर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने टीम को यादगार शुरुआट दी और 9 रन के भीतर ही आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. पहले ही ओवर में कप्तान टेम्बा बवुमा को चाहर ने आउट किया उसके बाज अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक, रिली रॉसॉ और डेविड मिलर को आउट किया. ये अफ्रीकी टीम का आधी टीम के आउट होने के बाद टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर है. मार्करम के 25, केशव महाराज के ताबड़तोड़ 41 और वेन पार्नेल के 24 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 106 रन बनाए.
बाबर हुए फेल तो अपनों ने ही लगाई क्लास, Goat बताने वालों ने दे डाले बैटिंग टिप्स
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्या के साथ राहुल ने मिलकर पारी संभाली और टीम को पहले 50 के पार पहुंचाया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और टीम को 16.4 ओवर में ही जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. राहुल ने 51 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.