IND vs SA scorecard: जानें कब शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें live

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 28, 2022, 04:52 PM IST

IND vs SA t20 2022

IND vs SA T20 2022: इसी साल दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी.

डीएनए हिंदी: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से टी20 मुकाबले में हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने लगातार दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण (Ind vs Sa T20 Live Streaming) शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप पल-पल की अपडेट DNA Hindi पर पढ़ सकते हैं.  

रोहित शर्मा के सामने अभी की सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग 11 चुनने को लेकर है. टीम के दो मुख्य खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में देखना अहम होगा कि उनकी जगह किसे मौका मिलता है. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में कैसी होगी प्लेइंग 11? पंत-कार्तिक में किसे मौका?  

Ind vs SA t20 का scorecard, live Streaming और टेलिकास्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1HD हिंदी पर देख सकते हैं. दर्शकों के पास कई भाषा में कमेंट्री के साथ मैच देखने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अवाला आप हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी सीधा प्रसारित किया जाएगा. जबकि ऑल इंडिया रेडियो पर इस मैच की लाइव कमेंट्री सुनी जा सकती है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

Ind Vs SA: पहला टी20 तिरुअनंतपुरम में, इस ग्राउंड पर बुमराह-रोहित का चला है सिक्का

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेन्ड्रिक्स, तेंबा बावुमा (कप्तान), रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी एनगिडी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs sa t20 rohit sharma virat kohli