भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया था. ऐसा पहली बार हुआ जब भारत घर पर 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में वाइटवॉश हुआ. लेकिन क्या आपको पता है कि अब टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा है. दरअसल, टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. लेकिन इस दौरे से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका जाएगी और वहां कुल 4 मैच खेलेगी. आइए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका का पूरा शेड्यूल कैसा है.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले साउथ अफ्रीका जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वहीं अफ्रीकी बोर्ड ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. हालांकि कई दिग्गजों को आराम भी दिया गया.
ऐसा है भारत-अफ्रीका टी20 शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 8 नवंबर को किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच रविवार 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है. तीसरा टी20 बुधवार 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी यानी चौथा मैच शुक्रवार 15 नवंबर को डीपी वर्ल्ड वांडरर्स में खेला जाएगा.
- पहला मैच- 8 नवंबर (शुक्रवार, Kingsmead Stadium)
- दूसरा मैच- 10 नवंबर (रविवार, St George’s Park)
- तीसरा मैच- 13 नवंबर (बुधवार, SuperSport Park)
- चौथा मैच- 15 नवंबर (शुक्रवार, DP World Wanderers)
भारत और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम
टीम इंडिया- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान और यश दयाल.
अफ्रीका- एडन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें- लाइव मैच के दौरान गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत; कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.