भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने यानी जुलाई के अंत तक श्रीलंका का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है. पहले शेड्यूल के हिसाब से 26 जुलाई से मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन अब इसमें बदलाव करके 27 जुलाई से कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि अब भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
भारत-श्रीलंका शेड्यूल में क्या हुआ बदलाव?
टीम इंडिया को जुलाई के अंत तक श्रीलंका का दौरा करना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान किया था और 26 जुलाई को सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बीसीसीआई ने अब नया शेड्यूल जारी किया है और इसमें बदलाव किए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब 27 जुलाई कर दिया गया है. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को खेला जाना था, जिसे बदलकर 2 अगस्त कर दिया गया है.
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल
- टी20 सीरीज
- पहला टी20- 27 जुलाई (पल्लेकेले)
- दूसरा टी20- 28 जुलाई (पल्लेकेले)
- तीसरा टी20- 30 जुलाई (पल्लेकेले)
- वनडे सीरीज
- पहला वनडे- 2 अगस्त (कोलंबो)
- दूसरा वनडे- 4 अगस्त (कोलंबो)
- तीसरा वनडे- 7 अगस्त (कोलंबो)
कितने बजे खेले जाएंगे मुकाबले
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. जबकि वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टी20 में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि वनडे में केएल राहुल को कमान सौंपी जाएगी.
बतौर कोच गंभीर को होगी पहली सीरीज
आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम का हेड कोच बनाया है. गंभीर टीम इंडिया में 2027 तक बतौर कोच रहने वाले हैं. ऐसे में टीम इंडिया गंभीर की कोचिंग में पहली बार दौरा करने जा रही है. गौतम गंभीर के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी और वो इस सीरीज को जीतना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें- गिल-जायसवाल के आगे जिम्बाब्वे ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 3-1 से अजेय बढ़त
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.