Ind Vs SL 2ND T20: संजू सैमसन की जगह मिला इस खिलाड़ी को मौका, धोनी से भी है पुराना और गहरा रिश्ता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 05, 2023, 06:57 PM IST

Rahul Tripathi debut Ind Vs SL 2ND T20

Ind Vs SL Rahul Tripathi: 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल गया है.

डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi debut) को डेब्यू का मौका मिला है. 7 महीने पहले उनका टीम इंडिया के लिए पहली बार चयन हुआ था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. अब संजू सैमसन की जगह पर उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने उन्हें डेब्यू कैप दी. संजू सैसमन की जगह पर उन्हें मौका मिला है. राहुल का रिश्ता महेंद्र सिंह धोनी से भी है. दोनों ही खिलाड़ी झारखंड के रांची शहर के रहने वाले हैं.

टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज हैं राहुल त्रिपाठी 
राहुल त्रिपाठी टी20 के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. जरूरत पड़ने पर वह मीडियम पेस गेंदबाजी भी कतरते हैं. 125 टी20 मैचों में उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका तूफानी खेल पूरी दुनिया ने देखा है. उन्होंनेने 76 आईपीएल मैचों में 140.8 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं. इनमें 10 अर्धशतक भी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत में मौसम न बन जाए विलेन, जानें कैसा है पुणे का मौसम  

भारतीय प्लेइंग इलेवन
इशान किशन (wk), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

श्रीलंकाई प्लेइंग इलेवन
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T20 LIVE: पुणे में टीम इंडिया करेगी एशिया कप का हिसाब बराबर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.