IND vs SL: सिर्फ सीरीज जीतने नहीं इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, तिरुवनंतपुरम में बड़ा रिकॉर्ड करेगी अपने नाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 15, 2023, 11:38 AM IST

ind vs sl 3rd odi india one win away from most win against a single side opponent sri lanka rohit sharma

Greenfield Stadium में दोपहर 1.30 बजे से IND vs SL 3rd ODI खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.

डीएनए हिंदी: अब से कुछ ही देर में तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड स्टेडियम (Greenfield Stadium) में भारतीय टीम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेगी. भारत ने पहले और दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया है और तीसरा वनडे (IND vs SL 3rd ODI) जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ हो सकता है. टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. गेंदबाज लगातार विरोधी बल्लेबाजों के परेशान कर रहे हैं तो बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, जिसे 1.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. 

भारत को पहला इंडिविज़ुअल ओलंपिक मेडल दिलाने वाले केडी जाधव की 5 बड़ी बातें

भारतीय टीम ने किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ 95 मैच दर्ज किए हैं और इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 95 मैच जीते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान वे श्रीलंका के खिलाफ 92 और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 87 मैचों में जीत दर्ज की ह. अगर बात किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने की आती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया 95-95 मैच जीतकर पहले स्थान पर हैं. श्रीलंका को तीसरे वनडे में हराकर भारतीय टीम एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. 

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैचों में जीत

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तिक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज और प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Greenfield Stadium IND vs SL 3rd ODI ind vs sl rohit sharma latest cricket news