डीएनए हिंदी: कोलंबो में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका का ऐसा हाल होगा, शायद उनकी विरोधी टीमों ने भी नहीं सोचा होगा. एशिया कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका 50 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल कर लिए थे. पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में सिराज ने 4 विकेट हासिल किए और ऐसा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ चौथ गेंदबाज बन गए. इसके बाद उन्होंने दो विकेट और हासिल किए. इस प्रदर्शन के बाद चारों ओर उनकी चर्चा होने लगी और सोशल मीडिया पर फैंस उनका गुणगान करने लगे. हालांकि पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज को उनकी गेंदबाजी में कुछ खास नहीं दिखा और उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर भारतीय फैंस नाराज होंगे.
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज की आंधी में उड़ी श्रीलंका, 7 रन देकर चटकाए 6 विकेट
श्रींलका की टीम भारत के खिलाफ फाइनल में सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान रवि शास्त्री के साथ मैच के बीच में ब्रॉडकास्टर चैनल के लिए बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सिराज को इस का क्रेडिट नहीं दिया. वसीम अकरम ने कहा, "जब शुरुआत में आपके एक दो विकेट गिर जाए, तो आपको संभलतकर बल्लेबाजी करनी होती है. आपको अपनी रणनीति बदलनी चाहिए थी. आपको कुछ देर क्रीज पर बितान चाहिए था लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कुसल मेंडिज के अलावा ऐसा किसी ने नहीं किया."
उन्होंने आगे कहा, "श्रीलंकाई गेंदबाजों को समझना चाहिए था कि भारतीय तेज गेंदबाजी सीम कंडिशन में अच्छी गेदंबाजी करते हैं. उनके पास विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं लेकिन फिर भी वह लगातर शॉट खेलने की कोशिश करते गए. उन्होंने बहुत गलत शॉट्स खेले और नतीजा सबके सामने है कि 50 रन पर आउट हो गए."
सिराज ने कोलंबो में किया कमाल
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की. भारत को तीसरी ही गेंद पर सफलता मिली, जब बुमराह ने कुसल परेरा को आउट कर दिया. दूसरे ओवर में सिराज प्रभावी नजर आए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. अपने दूसरे ओवर में सिराज ने जो किया वो शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को आउट किया फिर सदीरा समरविक्रमा को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने एक गेंद के बाद फिर से दो विकेट हासिल किए और इतिहास रच दिया. वह एक ओवर में 4 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज और भारत के पहले गेंदबाज बन गए. वह इसके बाद भी कहर परपाते रहे और दो विकेट और हासिल किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.