IND vs SL Score Update: वानखेड़े में 302 रन से जीता भारत, सेमीफाइनल का स्थान भी पक्का
IND vs SL Live
IND vs SL: वर्ल्डकप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रन के विशाल अंतर से हराकर वनडे इतिहास की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के 33वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 302 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 357 रन बनाए. 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 55 रन पर ही ढेर हो गई. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और वह वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.
India vs Sri Lanka Update:
302 रन से भारत ने जीता मुकाबला
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 307 रन से हराकर वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए तो सिराज ने 3 विकेट चटकाए और बुमराह-जडेजा को एक एक सफलता मिली. श्रीलंका की टीम 55 रन पर आउट हो गई. इससे पहले एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका 50 रन पर ढेर हो गई थी.
शमी ने दूसरी बार वर्ल्डकप में चटकाए 5 विकेट
मोहम्मद सिराज के बाद वानखेड़े में मोहम्मद शमी ने सनसनी मचाई और श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका ने 9 विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी वे लक्ष्य से 307 रन पीछे हैं.
जीत से तीन विकेट दूर भारत
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने आज श्रीलंका की बैटिंग लाइनअप तहस नहस हो गई है. भारत ने 22 के स्कोर पर श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. 358 जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट गंवा दिए हैं.
चौथे ओवर में श्रीलंका ने गंवाया चौथा विकेट
मोहम्मद सिराज को रोक पाना इस समय श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. उन्होंने 3 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. सिराज ने अब तक कोई रन नहीं दिया है और 3 विकेट चटका दिए हैं.
श्रीलंका के तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन
358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शर्मनाक रही है और उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. बुमराह ने अपनी पहली गेंद पर पथुम निशांका को आउट किया तो सिराज ने अपने पहले पहले ही ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सदिरा समरविक्रमा को आउट किया. दो ओवर के बाद श्रीलंका ने 2 रन बनाए हैं और तीन बल्लेबाज आउट हुए हैं.
बुमराह ने पहली गेंद पर निशांका को किया आउट
भारतीय टीम को पहली गेंद पर ही सफलता मिल गई है. जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई पारी की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाजी पथुम निशांका को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई दी है.
श्रीलंका के सामने 358 रन का विशाल लक्ष्य
भारतीय टीम ने विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा है. तीनों बल्लेबाज 80 प्लस का स्कोर खड़ा करके आउट हुए. गिल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए तो विराट कोहली ने 94 गेंदों में 88 रन की पारी खेली और 11 चौके लगाए. अय्यर ने काफी तेज बल्लेबाजी की और 56 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौकों की बदौलत 82 रन बनाए. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली.
श्रेयस अय्यर भी शतक से चूके
भारतीय टीम ने छठा विकेट गंवा दिया है और श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. अय्यर काफी लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे और अपने घरेलू मैदान पर जमकर छक्के चौकों की बारिश की. टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं.
21 रन बनाकर केएल राहुल आउट
40वें ओवर में भारत ने एक और विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए. भारत ने 40 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 260 रन बना लिए हैं. अब श्रेयस अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारत 35 ओवर में 220 के पार
विराट और गिल के शतक से चूकने के बाद राहुल और अय्यर ने पारी संभाली है और टीम को 220 के पार पहुंचा दिया है. भारतीय टीम ने 35 ओवर में 225 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 10 और श्रेयस अय्यर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गिल और विराट शतक से चूके
मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में और टीवी के साथ मोबाइल पर मैच देख रहे फैंस को उम्मीद थी आज विराट कोहली सचिन के घर में उनके 49वें शतक की बराबरी करेंगे. शुरुआत उन्हें मिली लेकिन 88 के स्कोर पर वह आउट हो गए. उससे पहले गिल 92 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और दोनों बल्लेबाज शतक पूरा नहीं कर सके.
विराट और गिल ने पूरे किए अपने अपने अर्धशतक
विराट कोहली और शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभाला है और टीम को 120 के पार पहुंचा दिया है. 20 ओवर में भारत ने 120 रन बना लिए हैं और दूसरा विकेट नहीं गिरा है. विराट कोहली 54 रन बनाकर खेल रहे हैं तो गिल 53 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने 8-8 चौके लगाए हैं.
भारत ने 10 ओवर में बनाए 57 रन
रोहित शर्मा के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी संभाल ली है और टीम को 9 ओवर के बाद 57 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. कोहली 25 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद हैं और अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं तो गिल ने 20 रन बनाए हैं और 4 चौके लगाए हैं.
पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर आउट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच की दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए हैं. रोहित ने मैच की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर मधुशंका ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल मौजूद हैं.
IND vs SL के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
IND vs SL के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश तिक्षणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
वानखेड़े में 12 साल पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर ही वर्ल्डकप का खिताब जीता था. आज दोनों टीमों एक बार फिर से आमने सामने होने जा रही है हालांकि इस बार भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन.
World Cup 2023 के लिए श्रीलंकाई टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, महेश तिक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, दुशान हेमंथा और कुसल परेरा.
12 साल पहले इसी मैदान पर दोनों टीमों ने खेला था खिताबी मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर 2011 वर्ल्डकप का फाइनल खेला गया था. टीम इंडिया ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर 28 साल का सूखा खत्म किया था. एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं. हालांकि इन 12 सालों में दोनों टीमों में काफी अंतर आ चुका है. जहां टीम इंडिया लगातार छह मुकाबले जीतकर प्रचंड फॉर्म में है, तो श्रीलंका के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है तो सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा. लंकन लॉयंस का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. उनके लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.