Fastest 150 wickets: सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बने कुलदीप यादव, खतरनाक गेंदबाजी का राज भी किया उजागर

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Sep 13, 2023, 03:47 PM IST

ind vs sl Kuldeep Yadav becomes fastest Indian spinner to reach 150 ODI wickets reveals reason behind success

Asia Cup 2023 के सुपर 4 में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. सुपर फोर के दो मैचों में कुलदीप यादव 9 विकेट हासिल कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: पिछले दो मैचों में भारत की जीत में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए फिर श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए. इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम अपने लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल रही है. कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट के आंकड़े को भी छू लिया. वह 88 मैचों में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं.  चाइनामैन गेंदबाज ने मंगलवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. मैच में कुलदीप के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिका और उन्होंने 9.3 ओवर में 4.52 की इकोनॉमी रेट से 43 रन देकर चार विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: वनडे वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया दिल छू लेने वाला वीडियो

उन्होंने मध्यक्रम के श्रीलंकाई बल्लेबाजों सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलांका के महत्वपूर्ण विकेट लिए. बाद में उन्होंने कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना को आउट कर श्रीलंका की पारी ही समाप्त कर दी. अब 88 एकदिवसीय मैचों में कुलदीप के नाम 25.64 की औसत से 150 विकेट हैं, जिसमें 6/25 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने वनडे में भारत के लिए सात बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं. वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 150 विकेट हासिल किए. साथ ही कुलदीप इस मुकाम को छूने वाले सबसे तेज भारतीय स्पिनर बन गए हैं. 

सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

कुलदीप 150 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं, उनसे ऊपर श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 84 मैच, राशिद खान ने 80 मैच और सकलैन मुश्ताक ने 78 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. चार मैचों में नौ विकेट के साथ, कुलदीप मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे आगे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. मैच के बाद कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी की बारे में बात कि और बताया कैसे टीम से जब वह बाहर थे तो मेहनत की और अब अपनी गेदंबाजी का मजा ले रहे हैं. 

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव उनसे उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछ रहे हैं. सूर्या ने कहा, आप अपनी गेंदबाजी के बारे में क्या कहना चाहोगे? इसके जवाब में कुलदीप यादव ने कहा, "मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा लेकिन मैं अपनी गेदंबाजी का आनंद ले रहा हूं. पिछले दो साल में बहुत काम किया है अपनी बॉलिंग में. जब इंडिया के लिए खेलते हैं तो आप वैसे ही मोटिवेटेड रहते हैं और फिर एक गेम होता है जिसमें आप अच्छा करना चाहते हैं. मैं अपनी परफॉर्मेंस को ड्रॉप नहीं करना चाहता."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.