श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 3 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया? मैच से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 02, 2023, 01:09 PM IST

ind vs sl rohit sharma gave hints include three spinners in playing xi against sri lanka world cup 2023
 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन स्पिनर्स खिलाने के संकेत दिए हैं.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना 7वां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. भारत बनाम मुकाबला आज यानी 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी वजह से भारतीय कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन स्पिनर्स खिलाने के संकेत दिए हैं. 

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से रौंदा, खत्म किया 24 साल का सूखा

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेलने पर संशय बना हुआ है. उन्होंने पिछले दो मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मिस किए थे. ऐसे में वो चोट के कारण श्रीलंका मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ अब टीम बदलाव कर सकती है और तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. 

मैच से पहले रोहित शर्मा ने दिए संकेल 

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या प्लेइंग इलेवन में कोई बदलवा हो सकते हैं? इसके जवाब में रोहित ने कहा, " हर तरह के कॉम्बिनेशनल संभव हो सकते हैं. अगर हमें जरूरत होगी, तो हम तीन स्पिनर्स के साथ भी उतर सकते हैं और दो तेज गेंदबाज भी खेल सकते हैं. आपने अब तर टूर्नामेंट में देखा भी होगा कि बीच के ओवर्स में स्पिनर्स ही बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक रहे हैं. हालांकि हार्दिक का खेलना या ना खेलना दोनों ही मौकोंपर मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं. अगर स्थिति होती है, तो हम जरूर तीन स्पिनर्स के साथ जाएंगे. हमारे पास ऐसे गेंदबाज है, जो ऐसी स्थितियों में फायदा उठा सकते हैं."

आर अश्विन को मिल सकता है मौका

अगर श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं और तीन स्पिनर्स के साथ जाते है. ऐसे में आर अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन प्रबल दावेदार हैं कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे स्पिनर के रूप में मौका मिल सकता है. अगर प्लेइंग इलेवन में बदलाव होते है और रोहित तीन फिरकी गेंदबाजों के साथ जाते हैं, तो कुलदीप यादव और रविचंद्र जडेजा के साथ अश्विन श्रीलंका के खिलाफ दिखाई पड़ सकते हैं. लेकिन अश्विन को लाने के लिए रोहित को किसी एक खिलाड़ी को बाहर करना होगा. अब देखना यह है कि अगर अश्विन अंदर आते है तो बाहर कौनसा खिलाड़ी जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rohit sharma ind vs sl India vs Sri Lanka icc odi world cup 2023 r ashwin