डीएनए हिंदी: भारत और श्रीलंका (Ind Vs SL 1st ODI) के बीच पहला वनडे गुवाहाटी में चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और वह बेहतरीन लय में दिखे. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन राजिता की गेंद पर रोहित ने आगे बढ़कर शानदार पुल शॉट लगाया और गेंद गोली की तरह सीधे सीमा रेखा को पार कर दर्शकों के बीच चली गई.
Rohit Sharma ने खेला शानदार पुल शॉट
रोहित शर्मा के इस पुल शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट करके कह रहे हैं कि पुराना रोहित वापस आ गया है. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और तब से वह क्रिकेट से दूर थे. साल 2023 के पहले ही मैच में उन्होंने अपनी पुरानी झलक दिखाई है. हालांकि 83 रन बनाकर वह आउट हो गए और शतक से चूक गए.
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार ओपनिंग की और दोनों ने 143 रनों की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी है. गिल 70 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट दासुन शनाका ने लिया.
यह भी पढ़ें: बाबर के आसपास भी नहीं विराट और सूर्या, दोनों मिलकर भी नहीं कर पा रहे पाकिस्तानी कप्तान को पीछे
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग XI: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका.
यह भी पढ़ें: नसीम ने 5 विकेट लेकर कौनसा अधूरा वादा पूरा किया, जानें क्यों आई उन्हें मां की याद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.