भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया श्रीलंका से 3 मैचों की सीरीज खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं गौतम गंभीर बतौर कोच अपनी पहली सीरीज खेलने वाले हैं. भारत-श्रीलंका सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी और साथ ही इसे टीवी पर कहां देख सकते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका कब खेला जाएगा पहला टी20 मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच पहली टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका का पहला टी20 मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा.
भारत बनाम श्रीलंका मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी भारत बनाम श्रीलंका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद.
श्रीलंका- चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चामिंडु विक्रमसिंघे, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो और दिलशान मधुशंका.
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में उठा हिजाब का मुद्दा, एथलीट और CNOSF के बीच हुई ये डील
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.