IND vs USA Match Highlight: 111 रन बनाने के लिए भारत को करना पड़ा फाइट, सूर्या की दमदार पारी, टीम की सुपर 8 में एंट्री

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Jun 13, 2024, 12:19 AM IST

भारत बनाम यूएसए, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

IND vs USA Match Highlight: भारत और यूएसए के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हरा दिया है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में यूएसए ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.2 ओवरों में टारगेट को तेज कर लिया है. लेकिन इस छोटे लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम इंडिया के पसीने छूट गए. सूर्यकुमार यादव ने अपने अर्धशतकीय से टीम की नैया पार लगाई है. यूएसए के खिलाफ जीत के साथ टीम ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है. 

भारत को मिला था 111 रनों का लक्ष्य

यूएसए ने भारतीय टीम को 111 रनों का लक्ष्य दिया था. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 72 रनों की नाबाद साझेदारी भी हुई है. हालांकि इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए थे. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई है और सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है. 

वहीं टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने आए थे. लेकिन विराट पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद रोहित शर्मा भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. फिर ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के बीच 29 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन ये जोड़ी ज्यादा देर नहीं चली और पंत 18 रन बनाकर आउट हो गए.  

इन गेंदों में लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत बनाम यूएसए मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं. उन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया. वहीं यूएसए की ओर से सौरभ वेत्रालकर ने 2 विकेट और अली खान ने 1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

यूएसए ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे. टीम के लिए शायन जहांगीर 0, स्टीफन टेलर 24, एंड्रिज गौस 2, एरॉन जोन्स 11, नीतीश कुमार 27, कोरी एंडरसन 15, हरमीत सिंह 10, शैडली वान शल्कविक ने नाबाद 11 और जसदीप सिंह 2 रन बना सके.


 यह भी पढ़ें- 'ये IPL नहीं न्यूयॉर्क की पिच...' संजय मांजरेकर ने स्ट्राइक-रेट को लेकर Virat Kohli पर साधा निशाना


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.