डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर रन 308 बनाए. भारत की ओर से शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली, तो श्रेयस अय्यर ने 54 और शुभमन गिल ने 64 रन बनाए. इसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा है. वेस्टइंडीज़ की ओर से अलजारी जोसेफ और मोती ने 2-2 विकेट लिए.
309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने शाई होप को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवा दिया. शमार ब्रुक्स 6 और काइल मेयर्स 14 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. वेस्टइंडीज़ ने 7 ओवर में 27 रन बना लिए हैं.
Ind vs WI: शतक से चूके Shikhar Dhawan लेकिन रोहित और युवराज सिंह को इस मामले में छोड़ा पीछे
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत मिली. शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन ने भारतीय पारी की शुरुआत की और दोनों ने मिलकर 100 से अधिक रनों की साझेदारी की. शुभमन गिल 64 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके जाने के बाद धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. शुरुआत में अय्यर ने धिमी बल्लेबाज़ी की लेकिन धवन के बाद वो भी लय में लौटे और तेज़ी से रन बनाना शुरू किया. 33 ओवर के बाद भारत ने 205 रन बना लिए थे और सिर्फ एक विकेट गंवाया था.
Shubman Gill को देख लोग क्यों कह रहे अब पाकिस्तानी बल्लेबाज़ Babar Azam की खैर नहीं
धवन 97 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जाने के कुछ देर बाद अय्यर 54 रन बनाकर निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और भारत 50 ओवर में 308 रन ही बना सका.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर