डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चल रहे वनडे सीरीज़ का दूसरा मुक़ाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेल जाएगा. पहले वनडे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला था, जहां भारत ने 3 रनों से मैच जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ कैरेबियन टीम ने प्रदर्शन किया था, उसके बाद से भारत के खिलाफ कांटे की टक्कर ने आने वाले मैचों में उनके हौसले को जरूर बढ़ाया है. ये मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप DD Sports पर देख सकते हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद नहीं बना बड़ा स्कोर
पहले वनडे में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में योगदान दिया था. धवन के अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि जब रनगति को बढ़ाने की जरूरत थी, तब दोनों बल्लेबाज़ अपना विकेट गंवा बैठे. दूसरे वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद ये बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. इसके अलावा दीपक हुड्डा और संजू सैमसन को अच्छी पारी खेलना होगा.
Shoiab Akhtar का चहेता ये तगड़ा पाकिस्तानी एथलीट खड़ा है नीरज के सामने, जरा जान लें इसके बारे में
गेंदबाज़ी में भारतीय गेंदबाज़ों को सुधार की जरूरत है. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ी अच्छी लय में नहीं थे उसके बावजूद टीम 300 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही. भारतीय गेंदबाज़ों को शुरुआत में विकेट हासिल करनी होगी. मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन दूसरे छोर से न प्रसिद्ध कृष्णा का साथ मिला और न ही अनुभवी शार्दूल ठाकुर कुछ कमाल कर पाए. दूसरे वनडे में इन गेंदबाज़ों को रणनीति के साथ उतरना होगा. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल ने दो विकेट जरूर हासिल किए थे लेकिन अक्षर प्रभाशाली साबित नहीं हो पाए थे.
Dhoni की कप्तानी में खेला, 2011 विश्वकप के फाइनल में की गेंदबाज़ी, अब घर चलाने के लिए चला रहा बस
गेंदबाज़ों के करनी होगी सुधार
रोमारियो शेफर्ड और अकिल हुसैन की आखिरी साझेदारी ने मैच को रोमाचंक बना दिया. ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ों को टॉप ऑडर्स के साथ टेल एंडर्स के बारे में भी सोचना होगा. पहले वनडे के परिणाम के बाद उम्मीद है सीरीज़ और रोमांचक होगी. देखना ये है कि भारतीय गेंदबाज़ रविवार को होने वाले मुक़ाबले में वापसी करेंगे या वेस्टइंडीज़ एक और बड़ा सकोर बनाने में कामयाब हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर