डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज में दूसरा मुकाबला मेजबान टीम ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. दूसरे टी20 में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार खिलाड़ियों और बल्लेबाजों के लिए नाराज़गी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है. आवेश खान समेत दूसरे गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बॉलरों ने अच्छा खेल दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम इस मैच की गलतियों से सबक लेगी.
बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा
मैच के बाद हार के लिए रोहित ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'हमने बहुत कम रन बनाए थे और उसे डिफेंड करना मुश्किल था. बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं लगे थे और मैं इसे स्वीकार करता हूं कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी.'
टीम में किए गए बदलावों को डिफेंड करते हुए उन्होंने कहा कि यह सामान्य है कि जब आप बदलाव करते हैं, तो ऐसा हो सकता है. कप्तान ने यह भी कहा कि आगे के मुकाबलों के लिए टीम इसे सीख की तरह लेगी. दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई थी और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो सका था. टीम इंडिया अब तीसरे मैच में गलतियों को दोहराने से बचने की पूरी कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से दूसरे मैच में भारत को मिली हार, जानिए कहां हुई चूक
Rohit Sharma ने की आवेश खान की तारीफ
भुवनेश्वर कुमार के रहते हुए दबाव में आखिरी ओवर आवेश खान को देने पर रोहित शर्मा ने कहा कि हम जानते हैं कि भुवी की क्या क्षमता है. उन्होंने कहा, यह आवेश खान (Avesh Khan) जैसे नए खिलाड़ियों को मौका देने की बात है. हम उनकी क्षमताओं का परीक्षण करना चाहते हैं. रोहित ने आवेश की तारीफ करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि उसके पास क्या गति है और वह क्या कुछ कर सकता है.
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने गेम को आखिरी ओवर तक खींचा और सही रणनीति के साथ बॉलिंग की है. मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है उन्होंने जैसा खेल दिखाया है उससे बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें: जानें कौन है सुशीला देवी, जिन्होंने भारत को दिलाया Commonwealth Games का 7वां पदक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.