Ind vs WI 3rd T20: तीसरे मैच का भी टाइम बदला, अब इस समय पर होगा शुरू, जानें कहां देख सकेंगे Live

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 02, 2022, 01:48 PM IST

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच

Ind vs WI 3rd T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है, लेकिन मैच के टाइमिंग एक बार फिर बदल गए हैं. ऐसे में जानिए आप कहां और कब देख सकेंगे दोनों टीमों के बीच होने वाला ये धांसू मुकाबला.

डीएनए हिंदी: इंडिया और वेस्टइंडीज (Ind vs WI 3rd T20) के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लेकिन ये मैच भी दूसरे टी20 मैच के जैसे देरी से शुरू होगा. पहले ये मैच रात 8 बजे शुरू होना था. लेकिन अब मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा. सोमवार को खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला भी पहले 8 बजे खेला जाना था. लेकिन फिर मैच को 2 घंटे डिले कर 10 बजे शुरू कराने की बात सामने आई. लेकिन इसके बाद भी मैच 10 बजे शुरू नहीं हो पाया और आखिरकार रात के 11 बजे जाकर मैच स्टार्ट हुआ. दूसरे टी20 मे मैच के देरी से शुरू होने की वजह थी टीम के लगेज का देरी से पहुंचना.

तीसरा टी20 क्यों हुआ डिले

अब तीसरे टी20 मैच को भी देरी से शुरू करने की बड़ी वजह सामने आई है. दोनों टीमों के मैनेजमेंट ने मैच को देरी से शुरू करने का फैसला साथ मिलकर लिया है. दोनों बोर्ड्स के मैनेजमेंट ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि दूसरे और तीसरे मैच के बीच सिर्फ 15 घंटे का ही ब्रेक मिल सका है. जिस वजह से मैच को रात 8 बजे की बजाए अब 9.30 बजे शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs WI T20: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से दूसरे मैच में भारत को मिली हार, जानिए कहां हुई चूक

वेस्टइंडीज ने की वापसी

पहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद भारत को उम्मीद थी कि वो दूसरा मुकाबला भी आसानी से जीत लेगी. लेकिन हुआ इसका एकदम उलट. वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर दूसरे टी20 मैच में बुरी तरह मात दी और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.  

कहां देख सकेंगे मैच

अगर आप भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मैच देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स लगाना होगा. क्योंकि भारत में मैच डीडी स्पोर्ट्स पर ही प्रसारित किया जाएगा. जब कि वेस्टइंडीज में ये मैच फ्लो स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ind vs wi ind vs wi series IND vs WI T20 cricket