डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 (Ind Vs WI) मुकाबले में रोहित आर्मी ने मेजबान टीम को 7 विकेट से धो दिया है. टीम की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत रहे. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने 3 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली थी. सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत ने नाबाद 33 रनों की उपयोगी पारी खेली और दूसरे छोर पर डटे रहे थे. भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था.
Rohit Sharma को होना पड़ा रिटायर्ड हर्ट
मैच में 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया था. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे. रोहित को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से परेशानी हो रही थी और आखिरकार उन्हें मैदान से लौटना पड़ा था.
इसके बाद श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 105 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे. यादव बेहतरीन लय में लग रहे थे और उन्होंने 44 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए और गगनचुंबी छक्कों से दर्शकों का पूरा पैसा वसूल कराया.
यह भी पढ़ें: चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, पत्नी धनश्री और धोनी के साथ प्राइवेट चैट हो गई लीक
Rishabh Pant ने दिए अच्छे संकेत
ऋषभ पंत अक्सर ही अच्छी शुरुआत के बाद लापरवाही भरा शॉट खेलने के लिए आलोचकों के निशाने पर रहते हैं. इस मैच में उन्होंने एक अच्छा संकेत दिया कि वह आखिरी तक डटे रहे और नाबाद पवेलियन लौटे हैं. पंत ने 26 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए 33 रन बनाए थे. जीत के साथ नाबाद लौटना किसी भी खिलाड़ी के आत्मविश्वास के लिहाज से बहुत अच्छा अनुभव होता है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: Gold पे Gold... लॉन बॉल और टेबल टेनिस में गोल्ड के बाद वेटिलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर
पंड्या की गेंदबाजी औसत रही अच्छी
इस मैच में हार्दिक पंड्या को विकेट तो एक ही मिला लेकिन वह बहुत किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं. 4.75 की औसर से उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ़ 19 रन खर्च किए थे. भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट चटकाए जबकि अनुभवी अश्विन को सफलता नहीं मिली.
आवेश खान की एक बार फिर मेजबान बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की और उनके 3 ओवर में 147 रन बना डाले. खान को इस मैच में कोई विकेट भी नहीं मिल सका.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.