Ind vs WI 5th T20 Live Streaming: कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच, पढ़ें सभी डिटेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 07, 2022, 06:18 PM IST

भारत बनाम वेस्टइंडीज 

Ind vs WI 5th T20: कहां, कब और कितने बजे खेला जाएगा भारत vs वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 मुकाबला, यहां जानें सबकुछ.

डीएनए हिंदी: Ind vs WI 5th T20 Live Streaming- भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाना है. आखिरी मुकाबला भी फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवॉर्ड स्टेडियम में ही खेला जाना है. मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. चूंकि टीम इंडिया सीरीज पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में पांचवे टी20 मैच में हार या जीत से टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लेकिन फिर भी टीम जीत के पक्के इरादे से ही उतरेगी.

चौथे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से मात दी. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 44 रन बनाए. जब कि रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 132 रनों पर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को समेट दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जब कि आवेश खान और रवि बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले. अर्शदीप ने 3.1 ओवर में सिर्फ 12 ही रन दिए थे.

ये भी पढ़ें: CWG 2022 Live Updates: आज भी होगी भारत के लिए मेडल की बारिश, ये खिलाड़ी दिलाएंगे Gold

5वां मैच कब और कहां खेला जाना है

India vs West Indies 5th T20I मैच शनिवार यानी 7 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवॉर्ड पार्क स्टेडियम (Central Broward Park Stadium, Lauderhill, Florida) में खेला जाएगा. 

कहां देख सकेंगे लाइव मैच

पांचवां टी20 मुकाबला आप टीवी पर लाइव देख सकेंगे. टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर आप मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं. 

टीम इंडिया स्क्वाड: रोहित शर्मा(कप्तान), सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव. अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने कर दी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की खटिया खड़ी, 3 छक्के लगाकर इस मामले में छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज स्क्वाड: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शमाराह ब्रूक्स, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, डेवॉन थॉमस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.