डीएनए हिंदी: 5 मैचों की टी 20 सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे और करो या मरो वाले मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन कमबैक किया है और सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज को सात विकेट से रौंद दिया. सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सूर्या से लेकर तिलक वर्मा तक ने तूफानी पारी खेली और 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. तिलक वर्मा के साथ सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी. हालांकि तिलक वर्मा अर्धशतक नहीं पूरा कर सके. उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाए.
अहम मैच में बेहतरीन पारी खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव को मैच जिताऊ पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी के साथ उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है. भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 51वां मैच खेलने उतरे थे. इस मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में 10 चौके और 4 छक्के की बदौलत 83 रन बनाए.
यह भी पढ़ें-IND vs WI 3rd T20 : तीसरे टी20 में भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत, सूर्या और तिलक चमके
रोहित के रिकार्ड की कर ली बराबरी
बेहतरीन पारी के लिए सूर्यकुमार को उनके 51वें मैच में 12वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी के साथ उन्होंने भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित भी टी20 इंटरनेशनल में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच हासिल कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टी20 में अनेक बेहतरीन पारियां खेली हैं, हालांकि रोहित लंबे वक्त से टी20 इंटरनेशनल टीम से दूर हैं.
यह भी पढ़ें- जायसवाल के डेब्यू पर सूर्या ने लूटी महफिल, कैप देते समय कह दी दिल छूने वाली बात
विराट के नाम है सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 115 मैचों में 15 बार ये कारनामा करके दिखाया है.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज क्रिकेट से हुई बड़ी गलती, दोनों टीम के खिलाड़ियों को मैदान से लौटना पड़ा वापस
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 159 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर टीम को जीत लिया था. भारत ने 13 गेंद रहते यह टारगेट अचीव कर लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.