IND vs WI T20: Arshdeep Singh की गेंद ने Nicholas Pooran को दिया गहरा जख्म, देखें कैसा हुआ हाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 14, 2023, 01:08 PM IST

ind vs wi t20 series 2023 arshdeep singh hits nicholas pooran in stomach brandon kings hits his hand

India vs West Indies T20 2023: फ्लोरिडा में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अर्शदीप सिंह ने कैरेबियन बल्लेबाज का काफी दर्द दिए.

डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में खेले गए निर्णायक टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत में कैरेबियन बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने अहम भूमिका निभाई और 85 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 18वें ओवर में ही 170 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. बल्लेबाजों के लिए मददगार इस पिच पर किंग ने कई आक्रामक शॉट खेले और साथी बल्लेबाज को भी कई गेंद लगी. साथ में अर्शदीप सिंह ने भी पूरन को काफी दर्द दिया. मैच के बाद सोशल मीडिया पर उनके साथ 100 से अधिक रन की साझेदारी करने वाले निकोलस पूरन ने फोटो शेयर कर दिखाया कि उन्हें कहां कहां चोट लगी है. 

ये भी पढ़ें: आजादी के बाद भारत को मिली पहली जीत, चेन्नई में टूट गया था अंग्रेजों का घमंड

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए 169 रन को डिफेंड करना था. सपाट पिच पर वेस्टइंडीज के दोनों निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने जमकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. कैरेबियन टीम को झटका अर्शदीप सिंह ने दिया, काइल मेयर्स को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने भारत को कोई मौका नहीं दिया और मैच में वींडिज टीम की स्थिति काफी मजबूत कर दी. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने अपनी रफ्तार से काफी परेशान किया. उन्होंने निकोलस पूरन को ऐसी गेंद डाली, जो सीधा उनके पेट में लगी और वहां की चड़मी निकल गई. 

वेस्टइंडीज ने 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती है. अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे. यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है. सूर्यकुमार यादव के 61 रन की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की साझेदारी की. 

पहले 10 ओवर में वेस्टइंडीज ने जोड़े 96 रन

हार्दिक ने पावरप्ले में चार गेंदबाजों को आजमाया और पहली सफलता अर्शदीप सिंह को मिली. वेस्टइंडीज ने काइल मयर्स का विकेट दूसरे ओवर में गंवाया.  इसके बाद पूरन और किंग ने वेस्टइंडीज के लिए पावरप्ले में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से एक विकेट गंवाकर 61 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत 10 ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना लिये थे. किंग ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल पर एक हाथ से लांग ऑफ पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद आसमान में बिजली चमकने से खिलाड़ी मैदान से बाहर आ गए.

ये भी पढ़ें: Shaheen Afridi और Mitchell Starc में से Rohit Sharma ने किसे बताया खतरनाक बॉलर?

जब दोबारा मैच शुरु हुआ था तो तिलक वर्मा को गेंदबाजी पर लगाया गया जिन्होंने पूरन को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट लिया. इसके बाद भी खराब मौसम की वजह से खेल रोका गया लेकिन वेस्टइंडीज ने 18वें ओवर में मैच खत्म कर दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

arshdeep singh nicholas pooran Brandon King ind vs wi Independence Day 2023 India vs West Indies 2023