टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर! क्या रद्द होंगे Ind vs WI के बीच आखिरी दो T20?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 03, 2022, 06:31 PM IST

इंडिया vs वेस्टइंडीज टी20 सीरीज

India vs West Indies T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही है टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच होंगे या नहीं, जानने के लिए पढ़ें खबर..

टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर है, जिसे पढ़ने के बाद उनके चेहरे पर मायूसी आ सकती है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज पर बार-बार कोई ना कोई संकट मंडराने आ रहा है. जहां पहले दूसरा और तीसरा टी20 मैच देर से शुरू हुआ. वहीं अब हो सकता है बाकी के बचे दो मैच रद्द ही ना करने पड़ जाएं. क्यों हो रहा है ऐसा और क्या है इसके पीछे का कारण आइए जानते हैं.

क्या है परेशानी?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसके तीन मैच वेस्टइंडीज में ही खेले जा चुके हैं और बाकी के दो मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. पेंच यहीं फंसा है. सारा मामला बिगड़ रहा है अमेरिका में शेड्यूल हुए दोनों मैचों की वजह से. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम को अभी तक अमेरिका के लिए वीजा नहीं मिला है. वीजा के लिए टीम को पहले गुआना में स्थित अमेरिकी एंबेसी जाना है, जहां खिलाड़ियों की बैठक होगी और इसके बाद ही वीजा की समस्या दूर हो सकेगी. लेकिन जबतक वीजा के लिए हरी झंडी नहीं मिल जाती. तब तक सीरीज के आखिरी दोनों मैचों के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा.

वेस्टइंडीज ने पल्ला झाड़ा

उधर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी इस मामले में पल्ला झाड़ने वाली बात कही है. उसने कहा कि गुआना में बुधवार को सभी खिलाड़ियों के अपॉइंटमेंट्स बुक हैं. हमारी ओर से भी सारे पेपर रेडी हैं. हमें उम्मीद है कि वीजा मिल जाएगा. लेकिन इसमें हमारा कोई कंट्रोल नहीं है. बता दें कि सीरीज का चौथा T20 6 अगस्त और पांचवां मैच 7 अगस्त को खेला जाना है.

ये भी पढ़ें- Surya Kumar Yadav Ranking: अब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की खैर नहीं, जल्द नंबर 1 की गद्दी छीनेगा सूर्या

क्यों हो रहे अमेरिका में क्रिकेट मैच

दरअसल क्रिकेट एक पॉपुलर स्पोर्ट है. लेकिन पश्चिमी देशों में इसका इतना रुतबा नहीं है. लेकिन धीरे-धीरे लोगों का इंट्रेस्ट क्रिकेट में बढ़ रहा है. अमेरिका में भी टी20 मैच कराने की यही मुख्य वजह भी है. इसके साथ ही टीम इंडिया की ही सीरीज के मैच इसलिए भी कराए जा रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट जगत में भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप पर भी आते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.