Irfan Pathan ने वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के लिए टीम पर साधा निशाना, इशारों में विराट कोहली पर किया तंज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2022, 06:32 PM IST

इरफान पठान ने साधा निशाना

IND Vs WI Team: भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ टीम का ऐलान हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की आलोचना कई पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं. इरफान पठान ने बिना नाम लिए विराट कोहली पर निशाना साधा है. 

डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. खराब फॉर्म की वजह से विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. दोनों सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इसके अलावा, हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है. सीरीज के लिए शिखर धवन को बनाया गया है. इतने खिलाड़ियों को आराम दिए जाने पर कई पूर्व क्रिकेटर हैरान हैं. 

Irfan Pathan ने बिना नाम लिए साधा निशाना 
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बिना नाम लिए चयनकर्ताओं और टीम चयन पर निशाना साधा है. इरफान पठान ने नाम तो नहीं लिया है लेकि स्पष्ट है कि उनका इशारा विराट कोहली के लिए ही है. पठान ने ट्वीट किया, 'आराम करते रहकर कोई भी अपनी फॉर्म नहीं पा सकता है.' 

पठान का ट्वीट सीधे तौर पर विराट कोहली के लिए ही एक इशारा है क्योंकि वही अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, फैंस भी उन्हें आराम दिए जाने से हैरान हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उन्हें रेस्ट दिया गया था. अब सवाल उठता है कि कोहली अगर लगातार नहीं खेलेंगे तो उनकी फॉर्म कैसे वापस आएगी? 

यह भी पढ़ें: Rahul Dravid ने दे दिया विराट कोहली को अल्टीमेटम, हर बल्लेबाज को रन बनाने होंगे   

Shikhar Dhawan होंगे टीम के कप्तान
वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी. इस सीरीज के लिए ज्यादातर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और टीम की कमान ओपनर शिखर धवन को सौंपी गई है. उपकप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: West Indies दौरे के लिए Team India का ऐलान, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाकर BCCI ने चौंकाया

ये है टीम 
शिखर धवन (कप्तान),  रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा,  सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजेवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

team india ind vs wi series virat kohli rohit sharma